Tere Bagair Sawariya Jiya Nahi Jaye
- Shri Indresh Upadhyay
- तेरे बगैर सांवरिया जिया नहीं जाए
तेरे बगैर संभरिया जिया नहीं जाए
तुमा के बाहा पकड़
लो तो कोई बात बने
तेरे बगैर संभरिया जिया नहीं जाए
तुमा के बाहा पकड़
लो तो कोई बात बने
तेरे बगैर संभरिया जिया नहीं जाए
तुमा के बाहा पकड़
लो तो कोई बात बने
तेरे बगैर संभरिया जिया नहीं जाए
तुमा के बाहा पकड़
लो तो कोई बात बने
तेरे बगैर संभरिया जिया नहीं जाए
तुमा के बाहा पकड़
लो तो कोई बात बने
ना जाने कौन सी बाकी अदा तुम्हारी
ना जाने कौन सी बाकी अदा तुम्हारी
ना जाने कौन सी बाकी अदा तुम्हारी
ना जाने कौन सी बाकी अदा तुम्हारी
घर हजारों लाखों मिटे हैं
घर हजारों लाखों मिटे हैं
ये ऐसी प्यारी है
कभी हमें भी मिटाओ
तो कोई बात बने
तेरे बगैर संभरिया जिया नहीं जाए
तुमा के बाहा पकड़
लो तो कोई बात बने
तेरे बगैर संभरिया जिया नहीं जाए
तुमा के बाहा पकड़
लो तो कोई बात बने
तेरे बगैर (औ) संभरिया जिया नहीं जाए
तुमा के बाहा पकड़
लो तो कोई बात बने
जहां श्री राधा जू संग में रमण करो
जहां श्री राधा जू संग में रमण करो
प्यारे....
जहां श्री राधा जू संग में रमण करो
जहां श्री राधा जू संग में रमण करो
प्यारे...
वो जमुना जी का किनारा
वो जमुना जी का किनारा
वो जमुना जी का किनारा
वो जमुना जी का किनारा
वो कुंज है प्यारे...
वही पे हम को बसालो
तो कोई बात बने
तेरे बगैर संभरिया जिया नहीं जाए
तुमा के बाहा पकड़
लो तो कोई बात बने
तेरे बगैर संभरिया जिया नहीं जाए
तुमा के बाहा पकड़
लो तो कोई बात बने
"तेरे बगैर सांवरिया जिया नहीं जाए" – श्री इन्द्रेश उपाध्याय जी की मधुर आवाज़ में यह भजन प्रेम और भक्ति से ओतप्रोत है। यह भजन श्री कृष्ण के प्रति गहरे प्रेम और विरह की भावनाओं को प्रकट करता है, जो हर भक्त के हृदय को छू जाता है। इसकी मधुर धुन और भावपूर्ण शब्द आपको भक्ति और आध्यात्मिक शांति से भर देंगे।
Tags
Bhajan
bhajan lyrics
Indresh Upadhyay Ji
Krishna Bhajan
thakur ji bhajan
Vrindavan bhajan
इंद्रेश उपाध्याय जी